मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बीती रात तीन बजे दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। महाराष्ट्र के जलगांव जिले से खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा तूफान वाहन सड़क पर पड़े गड्ढों की वजह से संतुलन खो बैठा और सामने से आ रहे भारी ट्रक से टकरा गया। यह जानकारी शनिवार रात 3 बजे के लगभग की है।