कर्वी के सराफा बाजार में बीती 5 सितंबर को गणपति के भंडारे के दौरान हुई मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग कर पीड़ित भुवनेश्वर गुप्ता पुत्र विजय नारायण नि०बलदाऊगंज आज मंगलवार की दुकान 12:30 बजे एसपी कार्यालय पहुंचा है। गणपति भंडारे में प्रसाद वितरण में हुए विवाद में बचाव करने पर दबंग रूपेश सोनी,हरि सोनी,रामू सोनी सहित 8 लोगों ने व्यक्ति के साथ मारपीट की थी।