कोंडागांव जिलें फरसगांव के BRC कार्यालय भवन में विकासखंड स्तरीय द्वितीय चरण का दिव्यांग बच्चों के लिए आकलन शिविर का सोमवार को आयोजन किया गया।शिविर में दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच कर बनाया गया। शिविर में कुल पंजीयन 35 बच्चे के साथ पालक एवं शिक्षक उपस्थित रहे जिसमे से 33 लोगों को जिला चिकित्सालय रेफेर किया गया।