अलीनगर पुलिस टीम द्वारा चोरी का माल बरामद कर दो अभियुक्तों संदीप कुमार, निवासी बहरवानी सत्यप्रकाश निवासी ममियारपुर को चकरिया पेट्रोल पम्प के पास से चोरी की 04 बैट्ररी, पिलास, पेचकस तथा रिंच पौना व एक मोटर साइकिल वाहन सं0 UP61P9421 बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। आज मंगलवार शाम 05 बजे पुलिस ने उक्त मामले की जानकारी दी।