जनपद शाहजहांपुर थाना अल्लाहगंज के गांव ततियारी निवासी अंकित कुमार अपनी बहन के घर से लौट रहा था। उनके जीजा शिवनंदन बाइक से उन्हें घर छोड़ने जा रहे थे।गांव सिरमौर बांगर के पास एक लोड ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय अंकित का बैक ट्रैक्टर में उलझ गया।जिस कारण दोनों गिर गए। अंकित की ट्रैक्टर के पहिए से दबकर मौत हो गई।जीजा ने 12 किलोमीटर दौड़कर आरोपी चालक को पकड़ लिया