सिवनी विधायक दिनेश राय की अगुवाई में गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर सिवनी रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों का फूलमालाओं और शाल-श्रीफल से स्वागत किया गया। यह यात्रा सिवनी से रवाना होकर नैनपुर, जबलपुर, सतना, प्रयागराज होते हुए वाराणसी मार्ग से 22 अगस्त को अयोध्या पहुँचेगी।