प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में बरौत चौराहे पर एक बुजुर्ग से टप्पेबाजी का मामला आज बुधवार 10 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे सामने आया है। पूरेमथुरादास के रहने वाले 80 वर्षीय लालता प्रसाद पांडेय स्टेट बैंक से 80 हजार रुपए निकालकर ऑटो से घर लौट रहे थे।बरौत चौराहे पर पानी पीने के लिए रुके लालता प्रसाद जब दुकान से वापस आए, तो उनका बैग गायब था।