रविवार को 3:30 ब्रह्मकुमारी आश्रम के प्रांगण में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने पहुंच कर रक्तदान किया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची नगर पालिका की चेयरपर्सन शालिनी शर्मा रिबन काटकर सीवर की की शुरुआत। जीवन में लोगों को रक्तदार करने की भी की अपील।