जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद लोग सड़कों पर अपनी वाहनों को पार्किंग कर देते हैं।रविवार को ब्लॉक मोड़ के निकट वरदान हॉस्पिटल के बाहर रोड में खड़ी कार की टक्कर ट्रक से हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वरदान हॉस्पिटल की कार रोड में खड़ी थी सड़कों पर आवा गमन जारी था इसी बीच कुछ लोगों को बचाने के दरमियान ट्रक की कार से टक्कर हो गई। रविवार दोपहर 1बजे।