फल्गु नदी की शाखा लोकाईन नदी में अचानक जल वृद्धि होने के कारण एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर पंचायत में बढारी तटबंध का कटाव शुक्रवार की सुबह 5:00 टूट गया.जिसकी जानकारी मिलते हैं शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे नालंदा के डीएम कुंदन कुमार एसपी भारत सोनी केशोपुर पंचायत में पहुंचकर निरीक्षण करने का काम किया उसके बाद संबंधित पदाधिकारी एवं एजेंसी को निर्देश देये.