सागर में सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दे दी। इस साल सागर जिले में अब तक 41.7 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल इसी समय तक 41.2 इंच पानी गिरा था। जिले की सामान्य औसत बारिश 48.4 इंच मानी जाती है। इस हिसाब से अब तक 86% सीजन का कोटा पूरा हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार, इस साल पिछले साल की तुलना में 1.18% ज्यादा बारिश हुई है।