पानीपत की दीनानाथ कॉलोनी में 14 सितंबर को वाल्मीकि समाज के युवक अंकित की दर्दनाक हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल ने अनुसूचित जाति आयोग (SC Commission) चंडीगढ़ में फरियाद की है।श्री वाल्मीकि महासभा (रजि.) प्रदेश महासचिव प्राण रत्नाकर के साथ सत प्रकाश वैद्य, धीरज सौदा, मृतक युवक अंकित के पिता हवा सिंह और मनीष कागड़ा शामिल थे।