डिंडौरी जिले के मेंहदवानी में अंनत चतुर्दशी के अवसर पर बजे गाजे के साथ धूमधाम से नाचते गाते हुए गणेश प्रतिमा का चल समारोह निकाला गया। दरअसल शनिवार शाम 5:00 गणेश प्रतिमा का चल समारोह निकलते हुए विसर्जन किया गया चल समारोह में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे पुलिस ने चल समारोह के दौरान द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए ।