कालूराम सेन ने शुक्रवार रात 8 बजे बताया कि भदेसर उपखंड के सोनियाणा गांव के रावला चौक स्थित देवनारायण भगवान मंदिर में भादवा सुदी छठ पर रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। मंदिर को फूलों से सजाया गया और खाखलिया श्याम की विशेष आरती हुई। भोपाजी जोरावर सिंह चौहान के आचार्यत्व में हवन-यज्ञ सम्पन्न हुआ। महिलाओं ने भजन-कीर्तन गाए और भक्तों ने आस्था से धूप-आरती की। भगवान को 5