उमरेठ में पुलिस थाने के सामने शुक्रवार को युवक तिरंगा झंडा हाथ में लेकर नारे लगाने लगा। युवक पुलिस से नाराज था। पूछताछ के लिए बार बार बुलाए जाने से नाराज युवक ने विरोध प्रदर्शन का ये तरीका निकाला था। 5 बजे तक मामला सुलझा लिया गया।युवक उमरेठ का ही निवासी है। उसने दो दिन पहले सोशल नेटवर्क पर पंचायत से संबंधित कोईपत्र शेयर किया। जिसकी शिकायत हुई थी