कोंच तहसील के टोपोर गांव में शमशान घाट की स्थिति चिंताजनक हो गई है और रास्ते दलदल में तब्दील हो गए है, शमशान घाट में चारों तरफ पानी भर गया है, शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे 80 वर्षीय रामनारायण प्रजापति के अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों व ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करते हुए पानी मे उतरना पड़ा, ग्रामीणों ने बताया कि शमशान घाट का रास्ता दलदल में बदल गया है।