गणेश प्रतिमा विसर्जन के चल समारोह के दौरान सरकारवाड़ा स्थित मस्जिद पर एक युवक ने चप्पल फेंक दी। घटना के बाद पुलिस ने युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया। खबर मिलते ही मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे आगर कोतवाली थाने पहुंच गए। उन्होंने कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर थाना प्रभारी के नाम आवेदन सौंपा।