पुलिस मीडिया सेल नई टिहरी से शनिवार 12: 41 बजे मिली जानकारी अनुसार स्थानीय नागरिकों ने टिहरी पुलिस को सूचना दी कि कुछ स्कूली बच्चे अपने स्कूल बैग झाड़ियों में छुपा कर स्कूल ड्रेस बदलकर कहीं चले गए हैं। सूचना पर SSP आयुष अग्रवाल ने बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे रोड़ ढालवाला से सभी बच्चों को बरामद किया