गांव अहरौला अहमद यार खां में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस की कथा में भक्तों की भीड़ उमड़ी। कथा व्यास राधिका माधव जी ने इस अवसर पर श्रोताओं को भगवान के नाम की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि कलयुग में केवल हरी नाम ही समस्त दुखों का नाश करने वाला है। श्रीहरि का स्मरण करने से जीवन सफल हो जाता है।