चंडी थाना क्षेत्र के कोरुत गांव के समीप रविवार की रात 9 बजे बोलेरो से ढकनियाँ जा रहे प्रमुख पति से बाइक सवार छह बदमाश ने लूटपाट किया। प्रमुख पति नरेश पासवान ने बताया कि रविवार की रात की 9 बजे अपने बोलेरो से परिवार संग चंडी से अपने घर ढकनियाँ जा रहें थे।