बिनौली थाना पर जयकुमार निवासी रंछाड़ ने शिकायत दी थी कि उसके घर पर जाकर रंछाड़ के सोनू विनोद विक्रांत, और उदय अपने घर पहुंचे उसके बेटे को ले गये। उसकी पत्नि और उसकी बेटी के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की घमकी दी। थाना प्रभारी बिनौली ने बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे बताया कि शिकायत केे बाद पुलिस ने आरोपीयों को गिरफतार कर लिया है।