शनिवार दिन के 12 बजे सेंट्रल मोहर्रम कॉमेटी चेहल्लुम मेला डुमडुमीया कर्बला मैदान मलती में हुई बैठक आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता रबुल अंसारी के द्वारा किया गया इस बैठक में मांडर प्रखंड के कई गांव से मोहर्रम कमेटी के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान सर्व सहमति से हर साल की भती इस साल भी 11 सितंबर को चेहल्लुम मेला लगाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष...