भोजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज एक घंटे के अंदर 4.74 लाख रुपये की लूटकांड का खुलासा कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 12 सितम्बर की सुबह लगभग 03:15 बजे संदेश थाना क्षेत्र में घटी, जहां अपराधियों ने सीएसपी संचालक से बैग में रखे 4,74,000 रुपये, मोबाइल, पासबुक, चेकबुक और बैग लूट लिया था।एसपी राज ने प्रेसवार्ता कर जानकारी साझा किया है।