खखरेरू में यूरिया की किल्लत से किसान इस कदर परेशान है कि सुबह से 7 ग्राम पंचायतों के 300 से ज्यादा किसान यूरिया के लिए लाइन में लग गए लेकिन मांग की अपेक्षा सहकारी समिति में केवल 250 बोरी खाद आने से किसान खाद लेने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगा रहा है लेकिन खाद न मिलने से मायूस होकर बाजार से₹490 से लेकर 550 सौ रुपए तक प्रतिबोरी यूरिया खाद खरीदने को मजब