मंगलवार शाम 6 बजे बस स्टेंड तराना पर शब्बीर पिता शमीम मोहम्मद उम्र 48साल निवासी मदारबड तराना को अवैध रुप से सट्टा अंक लिखकर हारजीत का दाव लगाते हुए तराना पुलिस ने पकडा,जिसके पास से सट्टा उपकरण एवं नगदी 4,520 रुपये जप्ति कर आरोपी शब्बीर के विरुद्ध,सटटा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है आरोपी के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही भी की गयी है