डूंगरपुर। शहर के सिंटेक्स के निकट एक तेज रफ्तार दुपहिया वाहन ने पैदल रोड क्रॉस कर रही महिला को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार महुडी निवासी गीता पत्नी नटवर डामोर रविवार सुबह डुंगरपुर कड़िया काम करने के लिए आई हुई थी ओर रविवार दोपहर 1 बजे वह अपने घर जाने के लिए रॉड क्रॉस कर रही थी।