गोमिया के सीसीएल कथारा कोलियरी से कुछ दूरी पर झिरकी में तेज आवाज के साथ जमीन धंसने का मामला रविवार समय लगभग साढ़े दस बजे सामने आया है।इस घटना के बाद से आस पास के लोगो के बीच हड़कंप मचा हुआ है।स्थानीय लोगो ने बताया कि अगर सीसीएल प्रबंधन इस ओर ध्यान नही देगी तो बहुत जल्द झिरकी झरिया बन जाएगा।चारो ओर आग लगी हुई है।लगातार गैस रिसाव जारी है।यहां के लोग जमीन धसने।