अनूपपुर रेलवे स्टेशन का भव्य निर्माण कार्य करोड़ों की लागत से जारी है, लेकिन यात्रियों की बुनियादी जरूरतें अब भी अधूरी हैं। सबसे बड़ी समस्या है—स्टेशन परिसर के बाहर शौचालय का न होना। महिला हों या पुरुष, यदि स्टेशन परिसर में शौचालय का उपयोग करना हो तो उन्हें पहले 10 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट लेना पड़ता है अंदर बने वेटिंग रूम के शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ता है।