आधारताल थाना अंतर्गत करौंदा नाला के आस पास इन दिनों शराबी बदमाशों का जमकर आतंक फैला हुआ है, जिससे आम जनता त्रस्त हो चुकी है आधारताल थाना फरियाद लेकर पहुंची एक मां, जिसने बताया कि पहले तो इनके बालक शराबियों ने हमला कर उसके सर पर गंभीर चोट पहुंचा दी और जब थाने में शिकायत की तो शराबियों ने देर रात इनके घर पहुंचकर जमकर आतंक मचाया और पत्थरबाजी कर दी,