शुक्रवार शाम 4 बजे विधायक डॉ शैलेश सिंह ने पडौला में 5.90 लाख रुपये की लागत से राउप्रावि में इंटरलॉकिंग खरंजा निर्माण का शुभारंभ किया,नगला नवाब में विधायक निधि से 10 लाख रुपये व सांसद निधि से 25 लाख रुपये की लागत से बने, डब्ल्यूबीएम सड़क एवं इंटरलॉकिंग खरंजा निर्माण कार्य का किया लोकार्पण,विधायक डॉ. सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रयास किए जा रहे हैं,