शनिवार को सोशल मीडिया पर कड़ा धाम इलाके के एक युवक द्वारा मुस्लिम समाज पर अभद्र टिप्पणी कर इलाके का माहौल खराब करने का प्रयास करें गया है।मुस्लिम युवकों में नाराज़गी जाहिर करते हुए शाही इमाम कड़ा ईदगाह शफ़ीक़ अहमद से शनिवार शाम मुलाकात की।नाराज लोगों को शाही इमाम ने सबको समझाया और बताया प्रशासन अपना काम करेगा।