गुमला जिला अंतर्गत लावादाग के रहने वाले 25 वर्षीय सूरज तूरी की मौत सड़क दुर्घटना में स्कूटी से तेजी व लापरवाही से चलाने के दौरान डिवाइडर से टकराने की वजह से मौत हो गई। इसके बाद है मंगलवार को अस्पताल में शव पोस्टमार्टम करा एसआई आनंदी साव के द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया।मौके पर मृतक के परिजन नंदलाल तूरी ने बताया है की सड़क दुर्घटना में मौत हुई।