मौसम के बदले मिजाज के बीच मंगलवार को लगातार चौथे दिन जिले में हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की गईं। जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से दोपहर तक रिमझिम बारिश का दौर चला। वही जिला मुख्यालय से करीब 19 किलोमीटर की दूरी पर अबोहर मार्ग स्थित गांव धोलीपाल के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के बरामदे की छत अल सुबह किसी समय गिर गई।