पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश से उपमंडल अंब में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सोमवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रखे गए। भारी बारिश से भैरा -हम्बोली सड़क पर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे भूस्खलन से करीब 100 मीटर सड़क वह गई जिससे साथ लगते रिहायशी इलाके में कई घरों को खतरा हो गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।