पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विधवा महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया। कि शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे दरवाजे पर बैठ कर रोशनी देख रही थी। तभी पड़ोस का रहने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ आया और विधवा महिला को अश्लील गालियां देते हुए पिटाई कर दी। आरोप है कि आरोपी युवक ने महिला को खींचकर ले जाने का प्रयास कर छेड़छाड़ की।