आटा थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी निवासी विनोद कुमार ने 6 अक्टूबर को पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि 5 अक्टूबर को एट थाना क्षेत्र निवासी राघवेंद्र समेत करीब 6 अज्ञात लोगों ने एक राय होकर मेरा रास्ता रोककर गाली गलौज कर मारपीट की थी, जिसको लेकर पुलिस ने मामले में 1 नामजद और करीब 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंगलवार दोपहर 4 बजे जानकारी दी है।