गरीबी और कठिनाइयों से जूझ रही जिले के गादीरास पंचायत निवासी मुन्नीबाई पेद्दी की जिंदगी में पीएम आवास योजना ने नई रौशनी भर दी, पहले उनका परिवार मिट्टी के कमजोर झोपड़ी में रहता था, वहीं अब वे अपने दो कमरों के पक्के मकान में गरिमा और सुरक्षा के साथ जीवन जी रहीं हैं, वर्ष 2024 में सरपंच ने उन्हें पीएम आवास योजना की जानकारी दी और आवेदन कराया।