सामरी कुसमी : कोरंधा थाना प्रभारी विरासत कुजूर ने बताया कि कोरंधा क्षेत्र जंगलों से ढका हुआ है और यह क्षेत्र झारखंड बॉर्डर के बेहद समीप है जिससे यहां गोवंश तस्कर तस्करी के फिराक में रहते हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जा रहा है!