दीवार पर लिखा 'कुमकुम' से सुसाइड नोट, व्यक्ति ने की आत्महत्या, आर. के. जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया शव। राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र के नमाना पंचायत के कुमारिया का खेड़ा गाँव में 48 वर्षीय नाथूदास वैष्णव ने अपने ही घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे गाँव को सकते में डाल दिया है। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया।