जतारा कस्बे का एक युवक रहस्यमय हालात में लापता हो गया।शनिवार की सुबह 9 बजे उसकी बाइक और बैग ग्राम कुआगांव के पास कुरेचा बांध किनारे मिले हैं।पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही है। वहीं युवक शिवम् एक प्राइवेट हीरो एजेंसी में फाइनेंस का काम करता था।