राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण की तरफ से सीएमएचओ उदयपुर डॉ. शंकर लाल बामणिया का सोमवार शाम 4 बजे स्वागत अभिनंदन किया गया। आरएनए जिला अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया एवं संरक्षक भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि सीएमएचओ डॉ बामणिया पिछले लंबे समय से पदभार को लेकर के न्यायालय में संघर्षशील थे। संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा मेवाड़ी उपराणा से अभिनंदन किया गया।