मामला बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले आमला का है जहां आमला निवासी एक महिला के साथ में उसी के शराबी पति ने बेरहमी से मारपीट कर दी महिला को चोट लगने के कारण बैतूल जिला चिकित्सालय परिजनों द्वारा भर्ती किया गया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज जारी है साथ है परिजनों ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे बताया कि शराब के नशे में पति ने मारपीट की है