प्रयागराज के हंडिया तहसील स्थित कंपोजिट विद्यालय असढिया में छात्र और शिक्षक परेशान हैं। विद्यालय परिसर में जलभराव और टूटी सड़कों की समस्या पिछले 5 वर्षों से बनी हुई है।विद्यालय तक पहुंचने का रास्ता इतना खराब है कि छात्र-शिक्षकों को जान जोखिम में डालकर आना पड़ता है। कई बार बच्चे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।