मंडी समिति रोड स्थित स्वामी तुरिया नंद मार्किट के व्यापारियों ने शनिवार शाम 4:00 बजे अपनी अपनी दुकान बंद कर दी और चाबियां स्वामी तुरिया नंद ट्रस्ट के पदाधिकारियों के सामने रखकर आश्रम गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का कहना था कि ट्रस्ट के पदाधिकारी अपनी मनमानी करते हैं और कभी 10 एवं कभी 20% तक किराया बढ़ा देते हैं।