जनपद पंचायत कुक्षी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत आली के सचिव की सेवानिवृत्ति के अवसर आज सोमवार को दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत आली में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में गांव के नागरिकों ने सहभागिता कर सचिव का हार-फूल के साथ स्वागत किया। दरअसल ग्राम पंचायत आली के सचिव गोपाल रावत हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं।