न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा की अदालत ने एक मामले में सुनवाई करते हुए अभियुक्त को भुगतान के आदेश दिए है। शनिवार शाम करीब 06 बजे अधिवक्ता डीके जोशी ने बताया कि मामला मार्च 2023 का है। बताया कि नगर निवासी एक व्यक्ति बीमा कंपनी में लीडर प्रोफाइल पद पर तैनात हैं। 26 मार्च को उनके पास नंदन राम निवासी सल्ला कफड़खान अल्मोड़ा नामक व्यक्ति पहुंचा।