बड़वानी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भामटा में गोई नदी के बैकवाटर के पानी में एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद कर पीएम करवाया है। कोतवाली टीआई दिनेश सिंह कुशवाहा से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को सुचना मिली थी कि ग्राम भामटा में गोई नदी के बैकवाटर में एक व्यक्ति का शव है जिसे बरामद कर केस दर्ज करते हुए शव का पीएम करवाया गया। मृतक बकरीयो को चराने निकला था।