शुक्रवार शाम करीब 6 बजे जानकारी मिली कि नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत जायस पुलिस ने 60 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रुखसार उर्फ गुल्कू निवासी मोहल्ला चौधराना, थाना जायस,के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन और सीओ तिलोई दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में की गई।