राजसमंद में राष्ट्रीय लोक अदालत: 2152 लंबित मामलों का हुआ निपटारा। राजसमंद जिले में आज आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में 2,152 लंबित मामलों का निपटारा किया गया। यह लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गई थी। अध्यक्ष राघवेन्द्र काछवाल और सचिव भारत भूषण पाठक के मार्गदर्शन में, इस लोक अदालत के लिए कुल 11 बैंचों का गठन किया गया था।