जानकारी के अनुसार बिजरौनी गांव के रहने बाले 65 वर्षीय बृजगोपाल सिंह यादव ने पुलिस को बताया,की सुबह 09.बजे की बात है कि, मैं अपने घर से खेत पर जा रहा था।जैसे ही मैं गाँव में हरिओम किरार के घर पास पहुंचा।तो मुझे हरिओम किरार घर के बाहर खड़ा मिला।और पुरानी रंजिश को लेकर मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगा, मैंने गालियाँ देने से मना किया।